भोपाल: कस्तूरी हैबिटैट में धूमधाम से मनाई गई रंगों की होली

भोपाल . अवधपुरी स्थित कस्तूरी हैबिटैट में रहवासियों ने होली का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया। होलिका दहन का आयोजन रात 10:45 बजे ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

रंगों की मस्ती और धमाल

सुबह गुलाल लगाकर हुई होली की शुरुआत
स्विमिंग पूल में रंगों के साथ जबरदस्त होली सेलिब्रेशन
डीजे पर रहवासियों ने जमकर डांस किया
ठंडाई, नाश्ते और बच्चों के लिए खास स्नैक्स की व्यवस्था

रहवासियों में दिखा खास उत्साह

रहवासी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि पूरी कॉलोनी में कई दिनों से होली की तैयारियां चल रही थीं। शानदार आयोजन के लिए रहवासियों ने आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version