हत्या में शामिल कुख्यात बदमाश तंजील का मकान किया जमीदोज

भोपाल । राजधानी में आज जिला बदर बदमाश के अवैध निर्माण कर बनाये गये मकान को प्रशासन ने हटाने की कार्यवाही की । इस दौरान क्षेत्र के एसडीएम तहसीलदार, नगर निगम का अतिक्रमण अमला भारी मात्रा में पुलिस अमला मौजूद रहा है। जानकारी अनुसार पंचशील नगर के निवासी की १० दिन पहले जेल से निकलने उपरांत आधा दर्जन युवकों ने हत्या कर दी थी।  उक्त हत्या काण्ड में पंचशील नगर के बदमाश तंजील का भी नाम जांच में निकल कर आया। उसके बाद से तंजील फरार हो गया । उक्त हत्याकांण्ड में शाामिल गिरफतार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।  पंचशील नगर में आमजन से प्राप्त शिकायतों के आधार पर आदतन अपराधी तंजील ने आवासीय भूखंड पर बिना किसी अनुमति के व्यवसायिक गतिवधि संचालित की जा रही थी जिसे आज प्रशासन ने जेसीबी के द्वारा पुलिस और नगर निगम की मौजूदगी में मकान गिराया गया। ५० म ६० वर्ग फीट तीन मंजिला इमारत अवैध रूप से निर्माण करने से नेस्तनाबूद की गई।
शुक्रवार को  टीटी नगर एसडीएम के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए दुकान सील की गई एवं अन्य अवैध निर्माण की जांच की जाकर कार्यवाही जारी रहेगी ।

Exit mobile version