State

किशोर की मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

डीजे पर डांस के दौरान गयी थी पांचवी के छात्र की जान
भोपाल । राजधानी में 13 वर्षीय 5 वीं कक्षा के छात्र की डीजे के तेज साउंड पर डांस करते हुए मौत हो जाने के मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से मामले की जांच कराकर डीजे वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।उल्लेखनीय है कि साई बाबा दुर्गा चौक 11 नंबर अरेरा कॉलोनी में रहने वाला समर बिल्लोरे (13) सेंट जोसेफ में 5 वीं का छात्र था। परिवार वालो का कहना है, कि 14 अक्टूबर की रात 8 से 9 बजे की बीच विर्सजन के लिए ले जा रही देवी मां की प्रतिमा के साथ आ रहे डीजे से आकर्षित होकर समर बाहर पहुंचा। डीजे दूर से आ रहा था, तब तक उसका साउंड कम था। मगर नज़दीक आने पर डीजे का साउंड काफी तेज हो गया। समर भी डीजे के पास पहुंचकर लोगों के साथ नाचने लगा और अचानक ही बेहोश हो गया। परिवार वाले पहले उसे अक्षय अस्पताल और बाद में नर्मदा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है, कि किशोर के दिल में छेद था। उसकी बीमारी का परिवार वाले उपचार भी करा रहे थे।

Related Articles