IAS फ्रॉड पूजा खेडकर को 10वीं बार कोर्ट से मिली राहत, अब तक 252 दिन की न्यायिक सुरक्षा

नई दिल्ली। फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होने के आरोपों का सामना कर रहीं पूजा खेडकर को एक बार फिर गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें 10वीं बार एक्सटेंशन (अस्थायी सुरक्षा) देते हुए गिरफ्तारी पर रोक को आगे बढ़ा दिया है। अब तक पूजा को 252 दिन की न्यायिक सुरक्षा मिल चुकी है, जबकि उन्हें 220 दिन पहले बर्खास्त कर दिया गया था।

क्या है पूजा खेडकर केस?

पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी प्रमाणपत्र, गलत मेडिकल दस्तावेज और आरक्षण का दुरुपयोग करके UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त की और IAS में चयनित हुईं। जांच के बाद यह सामने आया कि उनके कई दस्तावेज़ फर्जी थे, जिसके चलते उन्हें 2024 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

जनता में नाराजगी – VIP ट्रीटमेंट पर सवाल

पूजा खेडकर को बार-बार कोर्ट से गिरफ्तारी से बचाव मिलना जनता में नाराजगी का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स यह सवाल उठा रहे हैं कि एक आम नागरिक को मामूली आरोपों में तुरंत जेल भेज दिया जाता है, वहीं IAS फ्रॉड मामले में आरोपी को बार-बार न्यायिक सुरक्षा मिल रही है।

लोगों का कहना है –
“पूजा को एक्सटेंशन, जनता को जेल!”
“फर्जी IAS को 252 दिन की सुरक्षा, ये कैसा न्याय?”

Exit mobile version