भोपाल। राजधानी के वल्लभ भवन के सामने एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो नशे में धुत युवकों ने एक परिवार से मारपीट की। बताया जा रहा है कि युवक फोन पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।
इसी दौरान पास में मौजूद एक महिला ने उनकी भाषा पर आपत्ति जताई, जिससे नाराज होकर युवकों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने हथियार लाकर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।
मामला वल्लभ भवन के पास स्थित भीम नगर इलाके का है, जहां आरोपी युवक रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।