गोहद नगर में युवाओं ने बहन-बेटियों के लिए न्याय की मांग की, प्रदर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240825-WA0480.mp4

रिपोर्टर : पुखराज भटेले

गोहद/  भिंड । गोहद नगर में सर्व समाज के युवाओं ने देश भर में बहन-बेटियों के रेप और हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर बाजार होते हुए पुराने बस स्टैंड और अटल चौक तक निकाली गई रैली में युवाओं ने अपने नारों के साथ अपनी मांगें उठाईं।

प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने “हमारी बहन-बेटियों को न्याय दो” और “हत्यारों को फांसी दो” जैसे नारे लगाए। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने का आयोजन भी किया गया।

मंगलवार को, ये युवा एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को दर्ज करेंगे। ज्ञापन में पुखराज भटेले, दीपक अर्गल, अभिषेक भटेले, जीतू शर्मा, सत्यम शर्मा, गौरव शर्मा, जीतू जाटव, हिमांशु विमल, योगेश पवैया, प्रमोद जाटव, धर्मेंद्र जाटव, राहुल, सतेंद्र, आदेश, गौरव, करन, लवकुश, गोलू आदि शामिल होंगे, जिन्होंने इस प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी निभाई और श्रद्धांजलि अर्पित की।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240825-WA0477.mp4
Exit mobile version