State

भिंड के लहर थाना क्षेत्र में सास ने बहू को बीच सड़क पर पीटा, तीन दिन तक कमरे में कैद रखा

भिंड के लहर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में घरेलू हिंसा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सास ने अपनी बहू निशा शाक्य को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सास ने बहू की छाती पर बैठकर उसे बुरी तरह मारा।

बताया जा रहा है कि घटना यहीं नहीं रुकी। सास ने बहू को तीन दिन तक घर के एक कमरे में बंद रखा और इस दौरान उसे खाना भी नहीं दिया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस की कार्रवाई:

लहर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के बयान के आधार पर सास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles