भोपाल। मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की 193वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री और निगम अध्यक्ष राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में मंत्रालय स्थित उनके कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में निगम की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में उठे अहम मुद्दे
मंत्री राकेश शुक्ला ने बैठक में 19 दिसंबर 2024 को हुई 192वीं बोर्ड बैठक के निर्देशों की प्रगति का जायजा लिया। इसके साथ ही निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:
सीएसआर कमेटी की समीक्षा: कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कमेटी के कार्यों का अवलोकन किया गया।
कुसुम सी योजना पर चर्चा: योजना की प्रगति और इसमें सुधार के सुझावों पर चर्चा की गई।
रिक्त पदों की पूर्ति: निगम में सहायक मंत्रियों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
महत्वपूर्ण उपस्थितियां
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (नवकरणीय ऊर्जा) मनु श्रीवास्तव, ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध संचालक अमनवीर सिंह बैंस, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।