State

एमसीयू में शिक्षक दिवस पर शारदा पीठ एवं ई-रिक्शा का लोकार्पण, शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित

भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में शिक्षक दिवस के अवसर पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने तक्षशिला और विक्रमशिला भवन के मध्य स्थित रेडियो कर्मवीर के भवन का नाम ‘शारदा पीठ’ रखा और इसका लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला और सांदीपनि जैसे ऐतिहासिक शिक्षा केंद्रों के नाम पर विश्वविद्यालय के भवनों का नामकरण करने के बाद, आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर ‘शारदा पीठ’ नाम एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो विद्यार्थियों को हमारी प्राचीन और गौरवशाली शिक्षा परंपरा की याद दिलाता है।

**ग्रीन कैंपस के लिए ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत** 
इसके साथ ही माखनपुरम परिसर में ग्रीन कैंपस प्रोत्साहन के तहत चाणक्य भवन के सामने ई-रिक्शा सेवा का भी लोकार्पण किया गया। यह सेवा केनरा बैंक की नीलबड़ शाखा के सहयोग से शुरू की गई है, और इस अवसर पर बैंक के उपमहाप्रबंधक आर.के. मीणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

**शिक्षकों का अभिनंदन समारोह** 
शिक्षक दिवस पर एमसीयू के द्रोणाचार्य सभागार में शिक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुलगुरु प्रो. सुरेश ने शिक्षकों का सम्मान किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को शोध कार्यों में अधिक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालय के सभी विभागों में भी इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Related Articles