ब्रेकिंग भोपाल: गोविंदपुरा स्थित केपान (राज श्री) गुटखा फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा

भोपाल । गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित केपान (राज श्री) गुटखा फैक्ट्री पर आयकर विभाग (Income Tax) की बड़ी कार्रवाई हुई है। इनकम टैक्स की टीम ने फैक्ट्री और संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

कर चोरी की जांच में जुटी IT टीम

आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में टैक्स चोरी की जा रही है।
टीम ने फैक्ट्री के अकाउंट्स और अन्य दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
आय से अधिक संपत्ति और नकदी लेन-देन की भी जांच की जा रही है।

भोपाल में IT की बड़ी कार्रवाई जारी

यह छापा टैक्स चोरी के मामलों में की जा रही लगातार कार्रवाई का हिस्सा है। इससे पहले भी व्यवसायियों और कारोबारियों पर इनकम टैक्स विभाग ने कई बड़ी छापेमारी की थी।

मुख्य बिंदु:

गोविंदपुरा स्थित केपान (राज श्री) गुटखा फैक्ट्री पर IT की रेड।
टैक्स चोरी की जांच में जुटी इनकम टैक्स टीम।
फैक्ट्री और अन्य ठिकानों की भी तलाशी जारी।
आय से अधिक संपत्ति और कैश ट्रांजैक्शन की हो रही जांच।

Exit mobile version