State

संस्कार भारती की दो दिवसीय साधारण सभा का समापन: भारतीय संस्कृति बनी प्रेरणास्त्रोत

भोपाल। आरएसएस के अनुषांगिक संगठन संस्कार भारती की दो दिवसीय विशेष साधारण सभा का समापन रविवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी भवन में हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जज और प्रांत संघचालक श्री अशोक पांडे ने भारतीय संस्कृति की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि, “दुष्प्रचार के बावजूद भारतीय संस्कृति आज भी दुनिया के लिए प्रेरणादायी है।”

उन्होंने पुण्य श्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर के त्याग, तपस्या, और कुशल नेतृत्व को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। श्री पांडे ने कहा, “जब भारत पर आक्रांताओं के हमले हो रहे थे, तब अहिल्याबाई ने न केवल समाज में समरसता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया, बल्कि भारतीय संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन भी किया।” उन्होंने मंदिर के प्रसाद का उदाहरण देते हुए कहा, “बाजार से खरीदी गई मिठाई कोई नहीं बांटता, लेकिन वही मिठाई मंदिर में चढ़ने के बाद प्रसाद बन जाती है।”

इस अवसर पर सिने अभिनेता और संस्कार भारती के प्रांत अध्यक्ष श्री राजीव वर्मा ने समाज को नाटक के माध्यम से संदेश देने की आवश्यकता पर बल दिया।

विशेष अतिथि और कार्यक्रम की झलकियां

संस्कार भारती की सभा में मध्यभारत प्रांत अध्यक्ष श्री राजीव वर्मा, महामंत्री मोतीलाल कुशवाहा, क्षेत्र प्रमुख अनिल जोशी, और अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एवं मध्यभारत प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. संदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

स्मारिका का विमोचन

कार्यक्रम के दौरान संस्कार भारती द्वारा प्रकाशित स्मारिका “कला कलेवर” का मंच से विमोचन किया गया। यह स्मारिका पुण्य श्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर केंद्रित थी।

Related Articles