गोहद नगर में एसडीएम पराग जैन का जनता के साथ अमानवीय व्यवहार, गंदे पानी की समस्या पर वार्डवासियों को मिली अपमानजनक प्रतिक्रिया
gohad/ bhind . गोहद नगर के वार्ड नंबर 17, महावीर धर्म कांटा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गंदे पानी की निकासी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नाली निर्माण के अभाव में कई घरों का गंदा और बदबूदार पानी खुले में बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा हो रही है।
वार्डवासियों ने उठाई थी आवाज
इस समस्या को लेकर वार्ड के निवासियों ने कई बार नगर पालिका और एसडीएम गोहद पराग जैन को शिकायत दी थी। हालांकि, कोई समाधान नहीं निकला। आज फिर वार्डवासियों ने एसडीएम से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई।
एसडीएम की अपमानजनक प्रतिक्रिया
वार्ड के निवासी बाला प्रसाद और अन्य लोग जब एसडीएम पराग जैन से समस्या का समाधान मांगने पहुंचे, तो उन्हें कथित तौर पर अपशब्द कहे गए और जेल भेजने की धमकी दी गई। इसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर निकाल दिया गया।
स्थानीय लोग थे मौजूद
इस घटना के समय वार्ड नंबर 17 के निवासी, जिनमें बाला प्रसाद, हिमांशु विमल, गौतम सिंह, रामबेटी, सुदामा बाई, नाथूराम माहौर और अजय माहौर शामिल थे, वहां मौजूद थे। सभी ने एसडीएम के व्यवहार को अमानवीय बताते हुए इसका विरोध किया है।
समस्या का समाधान न होने से बढ़ा आक्रोश
गंदे पानी की समस्या और प्रशासन की लापरवाही से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।