भिंड: भिंड के प्रसिद्ध कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने एक नया निर्णय लिया है, जिसके अनुसार यदि सीमांकन प्रक्रिया में किसी भी कारण से देरी होती है, तो आवेदनकर्ताओं को पटवारी और राजस्व निरीक्षक से 1000 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।
ग्राम दबोह और आलमपुर के किसानों को 1000-1000 रुपए: 29 फरवरी 2024 से पूर्व के सभी सीमांकन मामलों को पूरा कर दिया गया है। यदि इस समय सीमांकन में कोई बेवजह लंबी देरी होती है, तो आवेदनकर्ताओं को 1000 रुपए देने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर का निर्णय स्वागत: राजस्व विभाग में सीमांकन प्रकरणों में देरी को लेकर कलेक्टर का निर्णय आम जनता में खुशी का स्तर बढ़ा रहा है। आवेदनकर्ताओं को सीमांकन में देरी होने के साक्ष्य प्रस्तुत करने पर उन्हें मिलेंगे 1000 रुपए की सुविधा।