भोपाल निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण: निर्माण कार्यों की समय सीमा तय

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने दिए सभी लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश
फायर सेफ्टी, विद्युत, लिफ्ट और गार्डनिंग कार्यों में तेजी लाने पर जोर

भोपाल । नगर निगम मुख्यालय भवन, तुलसी नगर के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने किया। इस दौरान उन्होंने फिनिशिंग और अधूरे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।

प्रमुख बिंदु:

फायर सेफ्टी, एयर कंडीशनिंग, विद्युत और लिफ्ट कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
भवन के आंतरिक और बाहरी सौंदर्यीकरण में तेजी लाने पर जोर
मुख्य द्वार पर ग्रेनाइट और जाली कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश
गार्डनिंग, पार्किंग शेड पेंटिंग और सीवेज कार्यों में तेजी

भवन के विभिन्न हिस्सों में कार्यों की समीक्षा

भूतल और प्रथम तल: निगम आयुक्त ने आवक-जावक शाखा, जनसुनवाई कक्ष और अन्य प्रशासनिक कार्यालयों की सफाई और फर्नीचर व्यवस्था शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।
मुख्य प्रवेश द्वार: ग्रेनाइट और जाली कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश।
परिसर सौंदर्यीकरण: गार्डनिंग, पेंटिंग और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने पर जोर।
पार्किंग क्षेत्र: शेड पेंटिंग और शीट लगाने का कार्य तय समय में पूरा करने की हिदायत।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त टीना यादव, महापौर परिषद सदस्य अशोक वाणी, अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन, कार्यपालन यंत्री प्रमोद मालवीय एवं आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मुख्यालय भवन का निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाएगा, जिससे शहरवासियों को जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नगर निगम मुख्यालय उपलब्ध हो सके।

Exit mobile version