खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संचालक मंडल बैठक में दिए अहम निर्देश
भोपाल । मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन की संगठनात्मक संरचना में सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यदि आवश्यक हो, तो इस कार्य के लिए कंसल्टेंट की सेवाएं भी ली जा सकती हैं।
उपार्जन केंद्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर
मैदानी स्तर पर उपार्जन केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उच्च अधिकारी भी औचक निरीक्षण करें। खाद्य मंत्री स्वयं भी उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
रिक्त पदों पर भर्ती और प्रोत्साहन राशि का ऐलान
कार्पोरेशन में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए।आउटसोर्सिंग में केवल विशेषज्ञ व्यक्तियों की नियुक्ति की जाए। लेखांकन कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए सनदी लेखापाल (CA) की नियुक्ति की जाए।उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 की प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह का वेतन दिया जाएगा। वर्ष 2017-18 और 2018-19 की लंबित प्रोत्साहन राशि पर भी चर्चा हुई। वरिष्ठ सहायकों के वेतन में 10% वृद्धि का निर्णय लिया गया।
संचालक मंडल बैठक में हुई चर्चा
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने निर्देश दिया कि संचालक मंडल के निर्णयों को तय समय-सीमा में लागू किया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त खाद्य कर्मवीर शर्मा, एमडी सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन अनुराग वर्मा और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सिविल सप्लाई कार्पोरेशन की संगठनात्मक संरचना में सुधार के निर्देश
