जगनमोहन रेड्डी का पुतला दहन, संस्कृति बचाओ मंच ने की NSA के तहत कार्रवाई की मांग

*भोपाल।* संस्कृति बचाओ मंच द्वारा आज प्लेटिनम प्लाजा स्थित आदर्श नवदुर्गा मंदिर के सामने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पुतला जलाया गया। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में बीफ और मछली के तेल के मिलने से हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि जगन मोहन रेड्डी सरकार ने हिंदू धर्म और आस्था को अपवित्र करने का प्रयास किया है।

चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि तिरुपति बालाजी मंदिर से लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है, और इस प्रकार का कृत्य असहनीय है। मंच ने मांग की है कि रेड्डी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी छोटेलाल गिरी, निलेश राजपूत, रामस्वरूप राजपूत, राजदीप चौहान, नीलेश नामदेव, योगेंद्र यादव, सुमित दुबे, और सुरेंद्र राठौर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version