State

जयपुर: दोस्त निकला गद्दार, 12 साल के मासूम का किडनैप कर मुंह पर टेप और आंखों पर पट्टी बांधी

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 12 साल के मासूम बच्चे को किडनैप किया गया। आरोपियों सचिन मीणा और अशोक मीणा ने बच्चे का मुंह टेप से और आंखें पट्टी से बांध दीं, साथ ही उसके दोनों हाथ भी बांध दिए। पुलिस की तत्परता के चलते बच्चे की जान बच गई और दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। चौंकाने वाली बात यह है कि गद्दार सचिन मीणा, लड़के के पिता का करीबी दोस्त था।

Related Articles