कटनी । मध्यप्रदेश में कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बरगंवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जेसीबी चालक ने युवक को जान से मारने की कोशिश की। घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक अतुल तिवारी का जेसीबी चालक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आकर चालक ने युवक को जेसीबी के बकेट से दबा दिया, जिससे उसकी कमर टूट गई। घायल अतुल तिवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।