झाबुआ जिले के ग्राम बामनिया में मामा बालेश्वर दयाल जी की 26वीं पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने मामा बालेश्वर दयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें सादर नमन किया।
प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने मामा बालेश्वर दयाल को भारत रत्न दिलाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि डॉ. राम मनोहर लोहिया के जन्मदिन पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
तीन राज्यों में चलेगा रथयात्रा अभियान
मामा बालेश्वर दयाल जी की जन्म जयंती पर जदयू की ओर से रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के विभिन्न जिलों में जाएगी। इस अभियान के तहत मामा जी को भारत रत्न दिलाने की मांग को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस श्रद्धांजलि सभा में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल के साथ भैरव सिंह डामोर, हरिओम सूर्यवंशी, सोभान सिंह सिसोदिया, धर्मेंद्र तिवारी, तोल सिंह भूरिया, सत्यनारायण शर्मा, कमलेश जैन, धर्मेंद्र सिंह मयड़ा, धर्मेंद्र डिडोरिया, राकेश नागर (मुरैना), मुनेष नागर (ग्वालियर) और रामेश्वर सिंगार जैसे कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
मामा बालेश्वर दयाल का योगदान
मामा बालेश्वर दयाल जी का ग्रामीण और आदिवासी विकास में अमूल्य योगदान रहा है। उनकी स्मृति में चलाया जा रहा यह अभियान उनकी अद्वितीय सेवाओं को सम्मानित करने का प्रयास है।
हस्ताक्षर अभियान और रथयात्रा के माध्यम से मामा बालेश्वर दयाल को भारत रत्न देने की मांग जोर पकड़ रही है, और इसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।