झांसी BJP विधायक जवाहर राजपूत के अवैध घाट का खुलासा: पत्रकारों पर हमला और मानहानि का मुकदमा

झांसी । उत्तरप्रदेश में झांसी के BJP विधायक जवाहर राजपूत के अवैध घाट का खेल जब पत्रकारों ने उजागर किया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़े। खुलासे के बाद पत्रकारों को न सिर्फ मारा-पीटा गया, बल्कि 50-50 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा भी कर दिया गया।

क्या यही है योगी सरकार का ‘माफिया मुक्त यूपी’? क्या जाति विशेष के नेताओं को अपराधों की छूट है? ये सवाल अब आम जनता के बीच गूंज रहे हैं। योगी सरकार के दावे और हकीकत के बीच का फर्क इस घटना ने उजागर कर दिया है।

देखें वीडियो लिंक https://x.com/surya_samajwadi/status/1822632790409478365?t=majVF0Zq5Wb5uWO59P-YgQ&s=08

Exit mobile version