थाना कटारा हिल्स पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, मकान मालिक पर भी कार्रवाई

भोपाल। थाना कटारा हिल्स पुलिस ने एक निगरानी बदमाश और वाहन चोर को गिरफ्तार कर वाहन चोरी का मामला सुलझाया है। साथ ही, किरायेदार की जानकारी पुलिस को न देने पर मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

मामला:
फरियादी शाहिद खान (निवासी ग्राम कटारा) की शिकायत पर थाना कटारा हिल्स में अपराध क्रमांक 279/2023 धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।

मकान मालिक पर कार्रवाई:
किरायेदार की जानकारी पुलिस को न देने पर मकान मालिक सोनम अहिरवार (निवासी अमराई परिसर, बागसेवनिया) के खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।

पुलिस कार्रवाई का विवरण:
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेन्द्र निगम ने एक टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध को सस्ते दामों में मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र अहिरवार (निवासी अमरावत खुर्द, थाना अवधपुरी, भोपाल) बताया।

आईसीजेएस प्रणाली के माध्यम से जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से ही वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं और वह थाना अवधपुरी का निगरानी बदमाश है। आरोपी ने बताया कि उसने लगभग 11 महीने पहले बगली ग्राम से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसे बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था।

आरोपी की निशानदेही पर सन्त आशाराम नगर फेस 3 के पास झाड़ियों में छुपाई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में वाहन का नंबर MP04VE 4784 पाया गया, जो चोरी हुए वाहन का नंबर था। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

टीम का सराहनीय योगदान:
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी बृजेन्द्र निगम, सउनि छत्रपाल सिंह, प्रआर दीपक मालवीय, प्रआर राजा सिंह परिहार, आरक्षक जितेन्द्र दांगी, सुभाष पटेल, ललित बड़कुर, गोविंद, हेतेंद्र, और अजय सिंह का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version