कवर्धा हिंसा: साहू समाज ने SP डॉ. अभिषेक पल्लव पर FIR और बर्खास्तगी की मांग की

**कवर्धा, लोहारीडीह** – लोहारीडीह हिंसा के बाद साहू समाज ने तीनों मृतक परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कवर्धा के पूर्व SP डॉ. अभिषेक पल्लव पर FIR दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।

स्थानीय साहू समाज संघ ने भी प्रशांत साहू की मौत के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। समाज ने शिवप्रकाश और रघुनाथ की मौत की न्यायिक जांच की भी मांग की है। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

रविवार को 16 सदस्यीय सामाजिक जांच टीम लोहारीडीह पहुंची और तीनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर घटना का सिलसिलेवार ब्योरा लिया। टीम ने मौजूदा हालातों पर भी चर्चा की।

**मुख्य बिंदु:**
– साहू समाज ने तीनों मृतक परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की।
– SP डॉ. अभिषेक पल्लव पर FIR और बर्खास्तगी की मांग।
– दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग।
– शिवप्रकाश और रघुनाथ की मौत की न्यायिक जांच की मांग।
– मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी।

Exit mobile version