कोलार रोड पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 1.20 लाख रुपये की सोने की चेन बरामद

भोपाल। कोलार रोड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर लुटेरे बबलू उर्फ पंकज सरकार को गिरफ्तार कर सोने की चेन (15 ग्राम, कीमत ₹1,20,000) बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पहले से 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं और 4 स्थायी वारंट लंबित थे।

गली में टहल रही महिला से छीनी थी चेन

घटना कोलार रोड स्थित दानिश कुंज सेक्टर-1 की है, जहां 66 वर्षीय कमलेश कुमारी अपनी पड़ोसन के साथ घर के पास टहल रही थीं। शाम 6:30 बजे अचानक 22-23 साल का युवक आया और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया। पीड़िता के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 100 पर सूचना दी।

मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

सूचना मिलते ही कोलार रोड थाना पुलिस और डायल 100 टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय नागरिकों की मदद से आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को थाने लाया गया।

गिरफ्तार आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 21 मामले

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बबलू उर्फ पंकज पिता उत्तम सरकार (22 वर्ष), निवासी आनंद नगर, गुप्ता कॉलोनी, पिपलानी बताया। आरोपी थाना पिपलानी का निगरानीशुदा अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से नकबजनी, लूट और अवैध मादक पदार्थों से जुड़े 21 मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास से छीनी गई सोने की चेन बरामद कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ जारी

कोलार रोड पुलिस अब आरोपी से अन्य संपत्ति अपराधों की जांच कर रही है।

गिरफ्तारी में इन पुलिसकर्मियों की रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सोनी, उपनिरीक्षक मनोज यादव, प्रआर मो. अहमद खान, प्रआर शैलेन्द्र आनंद, प्रआर अनुरोध सिंह राजपूत और महिला आरक्षक अनिता रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version