भोपाल। त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 30 अक्टूबर को कोटा से दानापुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09805/09806) चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों, खासकर कोचिंग छात्रों के लिए राहत लेकर आएगी। यह गाड़ी भोपाल मंडल के रुठियाई और गुना रेलवे स्टेशनों से भी होकर गुजरेगी।
ट्रेन का शेड्यूल और कोच विवरण
कोटा से दानापुर (गाड़ी संख्या 09805):
प्रारंभिक स्टेशन से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 20:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
दानापुर से कोटा (गाड़ी संख्या 09806):
31 अक्टूबर को दानापुर से रात 21:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी।
कोच विवरण:
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे:
11 एसी थ्री-टियर कोच
2 सेकंड एसी कोच
1 एसएलआरडी कोच
1 जनरेटर कार
महत्वपूर्ण स्टॉपेज
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर के बीच बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
वरिष्ठ अधिकारियों का बयान
भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों की मांग को देखते हुए चलाई जा रही है। सभी संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं ताकि ट्रेन संचालन सुचारू रहे।
जयपुर मंडल में सिग्नलिंग कार्य के कारण ट्रेनें निरस्त/आंशिक निरस्त
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त या आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
1. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस: 8 और 10 नवंबर 2024 को रद्द।
2. गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस: 9 और 11 नवंबर 2024 को रद्द।
3. गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस: 9 नवंबर को सांगानेर पर सुबह 11:25 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
4. गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस: 10 नवंबर को सांगानेर से शाम 17:40 बजे शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
5. गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस: 9 नवंबर को फुलेरा पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
त्योहारों में सफर आसान बनाने के लिए रेलवे का यह विशेष प्रयास यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा। यूपी और बिहार जाने वाले छात्र और यात्री अब भीड़-भाड़ से बचते हुए सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।