इंजीनियर व ठेकेदार की लापरवाही से हुई थी मजदूर की मौत

चार के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल । कटारा हिल्स थाना पुलिस ने करीब एक माह पहले काम के दौरान गिरने के कारण हुई मजदूर की मौत के मामले में इंजीनियर, ठेकेदार सहित चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मर्ग जॉच में सामने आया कि काम के दौरान सुरक्षा के उचित प्रंबध न होने के कारण उसकी मौत हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से राजस्थान का रहने वाला हीरालाल मीणा (43) मेंहनत-मजदूरी करता था, इन दिनो वह मजदूरी करने के लिए भोपाल आया हुआ था। फिलहाल वह एक ठेकेदार के पास बगरौदा में आयशर कंपनी के लिए बनाई जा रही निर्माणधीन बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था। बीती 4 जुलाई को वह ऊंचाई पर एक प्लेट पर खड़े होकर काम कर रहा था। काम के दौरान अचानक ही उसका बैलैसं बिगड़ गया और वह करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। काफी उपर ऊंचाई से गिरने के कारण उसके सिर सहित शरीर में घातक चोट आई थी। साथ काम कर रहे अन्य कर्मचारी उसे तत्काल ही उपचार के लिये निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां एक दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारीणो की जांच शुरु की। पड़ताल में सामने आया कि निर्माण स्थल पर ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के उचित उपाय नहीं किए गए थे। लापरवाही सामने आने पर पुलिस ने निर्माण कार्य करा रही नोयडा की कंपनी के प्रेमजीत, भरतलाल, रामचंद्र व विवेक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version