State

जातिगत जनगणना पर लालू…….संघ और बीजेपी वालों का कान पकड़कर कराएंगे

पटना । जातिगत जनगणना को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
लालू ने पोस्ट में लिखा, इन आरएसएस और बीजेपी वालों का कान पकड़कर, दंड बैठक कके जातिगण जनगणना कराएंगे। इनकी क्या औकात है, जो जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे। लालू ने लिखा, इन्हें इतना मजबूर कर देने वाले हैं, कि जातिगत जनगणना करनी ही पड़ेगी। दलित, पिछड़े, आदिवासी और गरीब की एकता दिखाने का समय अब आ गया है।
दरअसल आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जातिगत जनगणना पर कहा था कि ये एक संवेदनशील मुद्दा है। हमारे हिंदू समाज में जाति और जातीय संबंध एक संवेदनशील मुद्दा है। ये राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है।इससे गंभीरता से निपटा जाना चाहिए, ना कि केवल चुनाव या राजनीति के लिए।
उन्होंने कहा कि संघ का मानना है कि कल्याणकारी योजनाओं के लिए उन जातियों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है,जो पिछड़ रही हैं। इसमें अगर सरकार को संख्या की जरूरत पड़ती है, तब वह उस (संख्या) ले सकती है। ऐसा सरकार ने पहले भी किया है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना का इस्तेमाल पिछड़ रहे समुदाय और जातियों के कल्याण के लिए होना चाहिए।
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर आरएसएस ने जो कहा उससे कुछ बुनियादी सवाल उठते हैं। उन्होंने लिखा, क्या आरएसएस के पास जातिगत जनगणना का निषेधाधिकार है? आरएसएस जातिगत जनगणना पर इजाजत देने वाला कौन होता है?

Related Articles