भोपाल. भोपाल नगर निगम द्वारा सड़क, फुटपाथ, कॉरिडोर और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की मुहिम लगातार जारी है। इस अभियान के तहत निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से मिली शिकायतों के आधार पर शहर के विभिन्न इलाकों से अवैध कब्जे हटाए और कई पान पार्लर, ठेले और अन्य सामान जप्त किया।
कहां-कहां हुई कार्रवाई?
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अशोका गार्डन, द्वारका नगर, एक्सटॉल कॉलेज, कैम्पियन स्कूल, बुधवारा, बोगदा पुल, अयोध्या बायपास, नरेला जोड़, सेमरा कलां, बैरागढ़ बूढ़ाखेड़ा, एमपी नगर जोन-01, अब्बास नगर, एयरपोर्ट रोड, कोलार गेहूंखेड़ा, ललिता नगर मार्केट, मंदाकिनी, सर्वधर्म सहित कई इलाकों में अभियान चलाया।
क्या-क्या हटाया गया?
पान पार्लर, कटआउट और अवैध ठेले
नींबू पानी की गाड़ियां, बांस-बल्ली की फेसिंग
दुकानों के बाहर रखा सामान, अवैध शेड और चबूतरे
रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म और सड़कों पर बंजारियों का सामान
नगर निगम की चेतावनी:
नगर निगम ने अतिक्रमणकर्ताओं को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी है। यदि फिर से अतिक्रमण किया जाता है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
भोपाल नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: अवैध अतिक्रमण हटाए, पान पार्लर और ठेले किए जप्त
