शहीद कबीर दास का छिंदवाड़ा में अंतिम संस्कार

सीआरपीएफ जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर; कठुआ आतंकी हमले में घायल हुए थे
छिंदवाड़ा । जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में जवान शहीद कबीर दास उईके का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीआरपीएफ जवानों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद शहीद कबीर को उनके घर के पीछे खेत में दफनाया गया। यहां स्मारक बनाया जाएगा। इससे पहले शहीद की पार्थिव देह पहले हवाई मार्ग से गुरुवार सुबह नागपुर लाई गई। यहां से सडक़ मार्ग से पैतृक गांव पुलपुलडोह (मरजातपुर) ले जाया गया। उनकी अंतिम यात्रा के दर्शन करने के लिए लोग घरों की छतों पर चढ़ गए।
अंतिम संस्कार के समय सीआरपीएफ के आईजी सुखबीर सिंह सोढी और डीआईजी नीतू सिंह भी मौजूद रहीं। वही, छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसपी मनीष खत्री भी मौजूद थे। मंगलवार रात 8 बजे जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ था। सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल कबीर दास गोली लगने से घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली थी।
सीआरपीएफ जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद कबीर दास को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिस तिरंगे से ढंककर कबीर की पार्थिव देह लाई गई, वो तिरंगा उनके परिजन को भेंट किया गया। यह दृश्य देखकर सब भावुक हो गए।

Exit mobile version