State

लोकायुक्त की कार्यवाही: जावरा के कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी 4000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए

जावरा । उज्जैन लोकायुक्त ने जावरा के कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई 14 अगस्त 2024 को हुई, जब अधिकारी को उनके जावरा स्थित सरकारी निवास पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

शिकायतकर्ता, देवी सिंह गुर्जर, जो अरनिया गुर्जर पिपलोदा के निवासी हैं, ने लोकायुक्त उज्जैन के पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा के सामने शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में बताया गया था कि उनकी पत्नी पार्वती देवी, जो भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह की सचिव और उचित मूल्य की दुकान की विक्रेता हैं, की दुकान किसी कारणवश निलंबित कर दी गई थी। इस दुकान को बहाल करने के लिए प्रेम कुमार अहिरवार ने 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत की पुष्टि के बाद, पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में एक आठ सदस्यीय टीम का गठन किया। टीम ने ट्रैप प्लान तैयार कर अहिरवार को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

इस ट्रैप कार्रवाई में डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक सेजवार, प्रधान आरक्षक हितेश, आरक्षक उमेश जाटव, आरक्षक मोहम्मद इसरार, और आरक्षक श्याम शर्मा शामिल थे।

Related Articles