नाकाम मुहब्बत: भाई-बहन जैसे प्रेमियों ने खाया जहर, प्रेमी की मौत, युवती की हालत नाज़ुक

बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दर्दनाक प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक प्रेमी युगल ने अपने रिश्ते की नाकामी से तंग आकर जहर खा लिया। छपरा के रहने वाले चन्दन यादव और उनकी माशूका सोनी यादव, जो रिश्ते में भाई-बहन लगते थे, ने एक साथ जहर का सेवन किया। इलाज के दौरान चन्दन की मौत हो गई, जबकि सोनी की हालत गंभीर बनी हुई है।

**समाज की बंदिशों से हारा प्यार**

प्रेमी जोड़ा एक ही समाज और गौत्र से था, जिससे परिवार ने उनके रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया। परिवार के इस विरोध के चलते, दोनों ने यह दुखद कदम उठाया। पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका कई वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन परिवार के कड़े विरोध के कारण दोनों ने जंगल में जाकर जहर खा लिया।

**पारिवारिक दबाव बना कारण**

सीओ ने बताया कि सोनी के परिजन उसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे, जिससे नाराज़ होकर दोनों प्रेमी घर से निकल गए और इस खौफनाक कदम को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version