लखनऊ: खराब मिठाई से अपर जिला जज मंजुला सरकार की तबियत बिगड़ी, नीलकंठ स्वीट्स के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खराब गुणवत्ता की मिठाई खाने से अपर जिला जज मंजुला सरकार बेहोश हो गईं। 8 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब वह घर लौट आई हैं। जज ने लखनऊ के प्रसिद्ध नीलकंठ स्वीट्स, गोमतीनगर पर FIR दर्ज कराई है।

FIR के अनुसार, जज की बहन मधुलिका और नौकरानी अनीता ने भी नीलकंठ स्वीट्स से मंगाए गए गोंदी के लड्डू खाए थे, जिसके बाद उनकी तबियत भी बिगड़ गई।

**क्या लखनऊ के मशहूर नीलकंठ स्वीट्स की मिठाइयों की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं?**

Exit mobile version