State

लखनऊ एनकाउंटर: बैंक के 42 लॉकर काटने वाला बदमाश मारा गया, तीन फरार

लखनऊ: राजधानी में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के 42 लॉकर काटने वाले गैंग का एक बदमाश मारा गया। इस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान भागलपुर के पुरुषोत्तमपुर निवासी सोबिंद कुमार के रूप में हुई, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अब भी फरार हैं।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अमित वर्मा के मुताबिक, रविवार रात से ही एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह, चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक और क्राइम ब्रांच की टीम गश्त कर रही थी।
सोमवार सुबह किसान पथ के पास लौलाई गांव में पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की। कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ और तीन को गिरफ्तार किया गया।
देर रात 12:30 बजे एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों ने फिर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में सोबिंद कुमार के सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

लूट की पूरी घटना

शनिवार देर रात लखनऊ के मटियारी तिराहे स्थित IOB बैंक की दीवार में सेंध लगाकर बदमाशों ने 42 लॉकर काटे। इलेक्ट्रिक कटर की मदद से दरवाजे और लॉकर तोड़कर बदमाश करोड़ों रुपये के सोने-चांदी के जेवर, हीरे और महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गए थे।

गिरफ्तार बदमाश और बरामदगी

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार की है:

अरविंद कुमार: मुंगेर, बिहार

कैलाश बिंद: हवेली खड़गपुर, बरुई गांव

बलराम कुमार: भागलपुर, सुलतानगंज


इनके पास से करीब 1.75 किलो सोना, 1.25 किलो चांदी, और ₹3 लाख नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई दो कारें, एक तमंचा और कारतूस भी जब्त किए हैं।

अब भी फरार तीन बदमाश

इस गैंग के तीन सदस्य अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles