श्योपुर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिन्हें राजनीतिक अखाड़े में कई दिग्गजों को मात देकर सीएम की कुर्सी मिली, असल जिंदगी में भी अखाड़ेबाजी से गहरा जुड़ाव रखते हैं। उनका यह अंदाज एक बार फिर देखने को मिला जब वे श्योपुर जिले के विजयपुर में स्व-सहायता समूह सम्मेलन और रक्षाबंधन समेत श्रावण उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने “लाड़ली बहना” योजना के तहत महिलाओं के खातों में 1500-1500 रुपये भेजे। इसके बाद, जब उनके हाथ में बनेठी दी गई, तो उन्होंने दोनों हाथों से बनेठी घुमाकर अपने अखाड़ेबाजी कौशल का जोरदार प्रदर्शन किया। इसे देखकर अन्य राजनीतिज्ञों ने भी मान लिया कि मुख्यमंत्री वाकई “पक्के अखाड़ेबाज” हैं।