State

मध्य प्रदेश वन विभाग वेतन घोटाला: 6592 वनरक्षकों से 165 करोड़ की वसूली करेगी सरकार

भोपाल: मध्य प्रदेश में वन विभाग से जुड़ी एक बड़ी वेतन गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके चलते राज्य सरकार ने 6592 वनरक्षकों से 165 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश जारी किया है। यह गड़बड़ी विभाग द्वारा गलत वेतन निर्धारण के कारण हुई है।

वन विभाग ने सरकार को वनरक्षकों के लिए 5680 रुपये का मूल वेतन प्रस्तावित किया था, लेकिन वित्त विभाग की जांच में सामने आया कि भर्ती नियमों के अनुसार उन्हें 5200 रुपये का मूल वेतन दिया जाना चाहिए था। हालांकि, 6592 वनरक्षकों को गलत गणना के चलते अधिक वेतन दिया गया।

वर्ष 2006 से कार्यरत वनरक्षकों से 5 लाख रुपये और 2013 से कार्यरत कर्मचारियों से 1.5 लाख रुपये की वसूली की जाएगी। इसके साथ ही, वसूली पर 12% ब्याज भी लगाया जाएगा।

वित्त विभाग ने वेतन बैंड में सुधार का सुझाव भी दिया है। इस आदेश के बाद वनरक्षकों में चिंता का माहौल है, क्योंकि वेतन गणना की इस गलती के कारण उनके समक्ष यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

मालूम हो कि 2006 तक वनरक्षकों का वेतन बैंड 2750 रुपये और ग्रेड-पे 1800 रुपये था, जो 6वें वेतनमान के बाद 5680 रुपये वेतन बैंड और 1900 रुपये ग्रेड-पे कर दिया गया। वित्त विभाग का कहना है कि वेतन की गलत गणना के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई, जिसे कोषालय अधिकारी भी नजरअंदाज करते रहे।

Related Articles