State

मध्यप्रदेश सरकार देगी शहीद जवान प्रदीप पटेल के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा

कटनी: सिक्किम के पाक्योंग में सेना के वाहन दुर्घटना में शहीद हुए मध्यप्रदेश के वीर जवान प्रदीप पटेल को नमन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदुआ निवासी शहीद प्रदीप पटेल के बलिदान पर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “यह हमारे लिए दुखद घटना है, लेकिन देश और सेना पर हमें हमेशा गर्व रहेगा। हमारे जवान, चाहे शांति काल हो या युद्ध काल, पूरी मुस्तैदी से देश की रक्षा करते हैं और राष्ट्र की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं।”

मुख्यमंत्री ने शहीद के माता-पिता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और उनकी सहायता के लिए तत्पर है। प्रदेश सरकार की ओर से शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी।

इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने शहीद प्रदीप पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles