मध्यप्रदेश: हजारों शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ, सैलरी में ₹800 से ₹6000 तक की बढ़ोतरी

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षकों को लंबे इंतजार के बाद सैलरी में बढ़ोतरी का लाभ मिलने लगा है। भोपाल जिले के 480 माध्यमिक शिक्षकों को 12 वर्षों की सेवा और 180 शिक्षकों को 24 वर्षों की सेवा के आधार पर क्रमोन्नति का लाभ मिला है। इसी तरह, भोपाल संभाग के पांचों जिलों के करीब 4000 शिक्षकों को इस फैसले से फायदा हुआ है। सैलरी में ₹800 से ₹6000 तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

देर से हुआ फाइलों का निपटारा

शिक्षकों को यह लाभ देने में डीईओ और जेडी कार्यालय के बीच स्पष्ट निर्देशों की कमी और कार्यालयीय स्तर पर बाबुओं की लापरवाही के कारण देरी हुई। मध्यप्रदेश शासन ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए थे, लेकिन फाइलें लंबे समय तक लंबित रहीं।

अब भी कई शिक्षक लाभ से वंचित

भोपाल जिले और संभाग में अभी भी सैकड़ों शिक्षक क्रमोन्नति के लाभ से वंचित हैं। प्रशासन ने बताया कि ऐसे शिक्षकों की फाइलों पर कार्यवाही तेजी से जारी है और उन्हें जल्द ही लाभ प्रदान किया जाएगा।

शिक्षकों की मांग पूरी, उत्साह का माहौल

इस कदम से शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। लंबे समय से क्रमोन्नति के लाभ का इंतजार कर रहे शिक्षकों ने सरकार के इस कदम की सराहना की है। हालांकि, शिक्षकों ने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने की अपील भी की है।

Exit mobile version