मेनिट के छात्र ने हॉस्टल में की आत्महत्या: तनाव और अकेलेपन का शिकार

भोपाल: मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मेनिट) के कंप्यूटर साइंस के तीसरे वर्ष के छात्र आदित्य सोनी (22) ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आदित्य, जो दतिया जिले का निवासी था, ब्लॉक नंबर 5 के कमरा नंबर 5025 में रहता था।

पुलिस के अनुसार, आदित्य के दोस्त मुकेश ढोल झाके ने बताया कि शनिवार-रविवार की रात 12:30 बजे तक उन्होंने आदित्य को देखा था। रविवार सुबह जब आदित्य मेस में नाश्ता करने नहीं आया, तो मुकेश और उसके दोस्त उसे देखने उसके कमरे पर पहुंचे। वहां उन्होंने आदित्य को फांसी के फंदे पर लटका पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जांच टीम को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या सुराग नहीं मिला, जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सके। आदित्य के परिजन भोपाल पहुंच गए और उन्होंने किसी पर शंका न जताते हुए शव का पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कही। पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। पुलिस का अनुमान है कि आदित्य ने अकेलेपन और पढ़ाई के तनाव के कारण यह कदम उठाया होगा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version