भिण्ड: कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने विकासखण्ड लहार के गुरीला क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते हुए एक पनडुब्बी को जप्त किया है। यह छापेमारी सिंध नदी में चल रहे अवैध रेत खनन कार्य की सूचना के बाद की गई।
कार्रवाई का विवरण:
दिनांक 07 दिसंबर 2024 को शनिवार की रात खनिज विभाग की टीम ने गुरीला क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की जांच की। निरीक्षण के दौरान टीम ने एक पनडुब्बी को मौके पर पाया, जो बिना अनुमति के सिंध नदी से रेत खनन में लगी हुई थी। टीम ने तुरंत इस पनडुब्बी को और उससे जुड़ी सामग्री को जप्त किया और इसे थाना लहार की अभिरक्षा में रखवाया।
खनिज विभाग की निरंतर कार्रवाई:
खनिज विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। आगामी दिनों में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी, ताकि अवैध गतिविधियों पर कड़ी नकेल कसी जा सके।