भोपाल। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में अवैध मदिरा के क्रय, विक्रय, निर्माण, संग्रह और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बैरसिया में बड़ी कार्यवाही की गई। सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन और आबकारी कंट्रोलर भोपाल आर.जी. भदौरिया के नेतृत्व में व्रत उपनिरीक्षक संजय जैन और जिला आबकारी बल भोपाल ने रतुआ पठार, अलंगा खदान, तरावली जोड़, बसई जोड़, बैरसिया पठार क्षेत्र के कंजर ढेरों में संयुक्त दविश दी।
जंगलों और पठारों में गड़े कुप्पों और ड्रमों से 145 लीटर हाथभट्टी मदिरा और 675 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। इस कार्रवाई के तहत म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत 6 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें महिला आरोपी जानकी (पत्नी सुरेश बंजार, निवासी अलंगा खदान रतुआ), राजरानी (पत्नी सुंदर सिंह, निवासी डेकपुर), और सुमेर (पुत्री पप्पू कंजर, निवासी तरावली) को गिरफ्तार कर प्रकरण की विवेचना आरंभ की गई। लाहन का मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया।
इस कार्यवाही में जिले के सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षक, आरक्षक और होमगार्ड जवान शामिल रहे। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान में इस तरह की बड़ी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।