भोपाल: लघु वनोपज सहकारी संघ की प्राथमिक वनोपज समितियों में कार्यरत 50 हजार प्रबंधकों के परिवारों को अब अनुकंपा नियुक्ति और 1 लाख रुपए के उपादान का लाभ मिलेगा। सहकारिता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे प्रदेश के लघु वनोपज संघ की प्राथमिक वनोपज समितियों में कार्यरत प्रबंधकों के परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने इस निर्णय के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि लघु वनोपज संघ के प्राथमिक वनोपज समितियों के प्रबंधकों को कम वेतन में समितियों का संचालन करना पड़ता है और वे लंबे समय से अनुकंपा नियुक्ति, उपादान और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे।
1986 में मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ के गठन के बाद से ही प्रबंधक इन मांगों को लेकर संघर्षरत थे। तेंदूपत्ता सीजन में ये प्रबंधक दिन-रात मेहनत करके लाखों वनोपज समितियों से अरबों का तेंदूपत्ता संग्रहण करते हैं, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है।
प्रबंधकों ने सरकार से मांग की है कि मौजूदा भीषण महंगाई और उनकी लंबी सेवा को ध्यान में रखते हुए वेतन वृद्धि का भी निर्णय तत्काल लिया जाए।