State
आजमगढ़: डीएलएड परीक्षा में सामूहिक नकल का भंडाफोड़, प्रिंसिपल समेत 12 गिरफ्तार, 18 लाख की नकदी बरामद
आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में डीएलएड परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर सामूहिक नकल का मामला उजागर हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा की गई शिकायत के बाद यह खुलासा हुआ।
छापेमारी के दौरान प्रिंसिपल सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें डॉ. अनूप सिंह, अंकुर सिंह, अवनीश यादव, वीरेंद्र मौर्य, रामाकार सिंह, विकास मिश्रा, दीनदयाल यादव, चंद्रशेखर, संतोश, और संजय शामिल हैं। इसके अलावा, छात्रों से वसूले गए 18 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई।