भोपाल । मऊगंज के गडरा गांव में शनि उर्फ रज्जन दुबे और एसआई श्री गौतम की हत्या तथा पुलिस टीम पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर राष्ट्रीय एकता मंच के प्रतिनिधि प्रवेश मिश्रा ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि शनि दुबे के परिवार को भी एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, जिससे सरकार की न्यायप्रियता बनी रहे।
ब्राह्मण समाज और सामाजिक संगठनों में आक्रोश
मऊगंज हत्याकांड से रीवा समेत पूरे मध्यप्रदेश में आक्रोश है। ब्राह्मण समाज और अन्य सामाजिक संगठन इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं। सरकार ने शहीद एसआई गौतम को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और शहीद का दर्जा देने की घोषणा की, जिसका सभी ने स्वागत किया है। लेकिन शनि दुबे, जिनकी नृशंस हत्या हुई, उनके परिवार के लिए कोई आर्थिक सहायता घोषित नहीं की गई।
राष्ट्रीय एकता मंच की मांग:
1. शनि दुबे के परिवार को भी एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिले।
2. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
3. हत्या और पुलिस पर हमले के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाए।
4. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार कठोर कार्रवाई करे।
न्याय की अपील:
प्रवेश मिश्रा ने कहा कि यदि सरकार हर नागरिक के प्रति समान दायित्व निभाती है, तो शनि दुबे के परिवार को भी आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आम जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है, तो इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।
मऊगंज हत्याकांड: राष्ट्रीय एकता मंच ने शनि दुबे के परिवार को आर्थिक सहायता और दोषियों को फांसी की मांग की
