भोपाल। आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए भोपाल नगर निगम की ओर से नाला-नालियों की सफाई एवं चौड़ीकरण का कार्य 15 अप्रैल 2025 से व्यापक स्तर पर शुरू किया जाएगा। महापौर श्रीमती मालती राय ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए, साथ ही शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर भी बल दिया।
भोपाल में जलभराव रोकथाम की योजना: वर्षा पूर्व सफाई होगी तेज
महापौर मालती राय ने कहा कि मानसून से पहले शहर के सभी नालों और नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि जलभराव संभावित क्षेत्रों की पूर्व पहचान, नक्शा तैयार करना, और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था समय से कर ली जाए।
साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मशीनों और संसाधनों की तैनाती के निर्देश
महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नालों की सफाई के लिए JCB, पोकलेन जैसी भारी मशीनें पहले से उपलब्ध हों और इन मशीनों के लिए मौके पर ही डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे और मलमे का तत्काल निपटान भी प्राथमिकता पर किया जाए।
कचरा पृथक्कीकरण और रोड स्वीपिंग मशीनों की मॉनिटरिंग पर विशेष जोर
महापौर मालती राय ने निगम अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि घर-घर कचरा संग्रहण के दौरान गीले और सूखे कचरे का पृथक्कीकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए स्थानीय पार्षदों, होटलों और संस्थानों से समन्वय कर जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने रोड स्वीपिंग मशीनों की नियमित निगरानी और आवारा श्वानों की नियंत्रण कार्यवाही को भी और अधिक प्रभावी बनाने को कहा।
निगम अधिकारियों को 48 घंटे में रैम्प आवश्यकताओं की रिपोर्ट देने का आदेश
महापौर ने यह भी निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर नालों के पास रैम्प निर्माण की आवश्यकता है, उसकी जानकारी अगले 2 दिनों में प्रस्तुत की जाए ताकि आवश्यक निर्माण कार्य भी समय पर पूरा हो सके।
—
निष्कर्षतः, भोपाल नगर निगम ने वर्षा पूर्व तैयारियों को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और इस बार जलभराव और स्वच्छता संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। भोपाल वासियों से अपील है कि वे भी कचरा पृथक्कीकरण और साफ-सफाई में सहयोग करें।
भोपाल नाला सफाई अभियान 15 अप्रैल से शुरू: जलभराव रोकथाम और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर महापौर मालती राय ने दिए सख्त निर्देश
