भोपाल। ग्रीष्म ऋतु की तीव्रता और संभावित संकटों को देखते हुए भोपाल नगर निगम द्वारा जल आपूर्ति व्यवस्था और फायर ब्रिगेड की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। महापौर श्रीमती मालती राय ने बुधवार को आईएसबीटी स्थित महापौर कार्यालय में जलकार्य विभाग और फायर ब्रिगेड अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भोपाल के नागरिकों को गर्मी में मिलेगा पर्याप्त शुद्ध पेयजल
महापौर ने निर्देश दिए कि भोपाल में गर्मी के मौसम में शुद्ध पेयजल की नियमित आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन से जलापूर्ति संभव नहीं है, वहां हर 100 परिवारों पर 5000 लीटर की पानी की टंकी स्थापित कर उसे समय पर टैंकरों से भरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही भानपुर और कोकता में हाउसिंग फॉर ऑल योजना के अंतर्गत बने मल्टी स्टोरी आवासों में भी तुरंत जल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए।
महापौर श्रीमती राय ने बस स्टैंड, न्यू मार्केट, चौक बाजार, मनीषा मार्केट, बोर्ड ऑफिस चौराहा, हॉकर्स कॉर्नर आदि स्थानों पर RO युक्त प्याऊ लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि आमजन को गर्मी में स्वच्छ जल मिल सके।
अवैध कॉलोनियों में जल आपूर्ति की जिम्मेदारी कालोनाइजरों की
बैठक में महापौर ने स्पष्ट कहा कि अवैध कॉलोनियों में जल आपूर्ति की व्यवस्था संबंधित कालोनाइज़र द्वारा ही की जाएगी। साथ ही जिन कॉलोनियों में बल्क जल कनेक्शन दिए जाने हैं, वहां की प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी कर कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
गर्मी में आग की घटनाओं से निपटने के लिए भोपाल फायर ब्रिगेड सतर्क
महापौर ने फायर ब्रिगेड विभाग को निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु में संभावित अग्नि दुर्घटनाओं से निपटने के लिए आवश्यक अग्निशमन संसाधनों, वाहनों और स्टाफ की तत्परता सुनिश्चित करें। 11 प्रमुख क्षेत्रों में फायर सब स्टेशन पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएं और विभिन्न इलाकों के सेंटर पॉइंट्स पर अस्थायी फायर सब स्टेशन बनाने के निर्देश दिए गए।
चौक बाजार स्थित फायर हाइड्रेंट और अग्निशमन पाइपलाइनों की तत्काल जांच कर उन्हें क्रियाशील बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
जल और अग्निशमन प्रबंधन पर नगर निगम की पूर्ण तैयारी
इस समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त वरुण अवस्थी, देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद सदस्य रविन्द्र यती, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग सहित जलकार्य और अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
महापौर मालती राय ने अंत में कहा, “ग्रीष्म ऋतु में शहरवासियों को जल संकट या अग्निकांड जैसी आपदाओं से बचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। नगर निगम पूरी तैयारी के साथ काम कर रहा है ताकि भोपाल के नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।”
भोपाल में गर्मी से निपटने की तैयारी: महापौर मालती राय ने दिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति और फायर ब्रिगेड की सख्त व्यवस्था के निर्देश
