महापौर मालती राय ने केंद्रीय मंत्रियों और अन्य अतिथियों का जीआईएस में किया आत्मीय स्वागत

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार से शुरू हो रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट  के लिए अतिथियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। महापौर मालती राय ने राजा भोज विमानतल पर पहुंचकर केंद्रीय मंत्रियों और गणमान्य अतिथियों की अगवानी की और उनका आत्मीय स्वागत किया।

महापौर ने इन प्रमुख अतिथियों का किया स्वागत

डॉ. एल. मुरूगन – सूचना प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री
जार्ज कुरियन – मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी एवं अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री
शिव प्रकाश – भाजपा सह संगठन महामंत्री
आचार्य बालकृष्ण – पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष

महापौर ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश और विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी।

GIS 2025 के माध्यम से मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और आर्थिक समृद्धि को गति देने की उम्मीद की जा रही है।

Exit mobile version