एमसीयू महोत्सव 2024: गायन, नृत्य और कवि सम्मेलन के साथ पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक धूम

भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के माखनपुरम परिसर में “एमसीयू महोत्सव 2024” का भव्य आयोजन किया गया। हिंदी परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गायन, नृत्य, रैंप वॉक और कवि सम्मेलन जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा।

हास्य, ओज और श्रृंगार रस से सजा कवि सम्मेलन

गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। प्रमुख कवियों में हास्य रस के प्रख्यात कवि भुवनसिंह धांशु, ओज रस के कवि राकेश दांगी, श्रृंगार रस की कवयित्री सुनीता पटेल और गीत-ग़ज़ल के विशेषज्ञ कुमार नीतेश शामिल थे। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लोकेंद्र सिंह राजपूत, डॉ. अरुण “अज्ञानी” और देवेश शर्मा ने भी अपने काव्यपाठ से महोत्सव में चार चांद लगाए।

दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेई, विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव, डॉ. आरती सारंग, और सहायक कुलसचिव राजेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्य, गायन और भारतीय परिधानों में रैंप वॉक कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

विद्यार्थियों और आयोजकों को मिली सराहना

कार्यक्रम की सफलता के लिए हिंदी परिवार के संयोजक ओमकार अवस्थी और उनकी टीम को कुलसचिव डॉ. वाजपेई ने विशेष बधाई दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में रोहित, तुषार, अतुल, सिद्धार्थ, आयुष्मान, निशी, अंशिका, आदित्य, सुंदरम, एकता, अलबीना, महिमा, मानसी सहित एनएसएस की टीम के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

Exit mobile version