राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर मीजल्स-रुबेला वैक्सीनेशन का कैचअप राउंड शुरू, भारत सरकार ने भोपाल के नवाचार की सराहना की

होली पर हुआ वैक्सीन रोधी बीमारियों का सांकेतिक दहन, जनजागरूकता अभियान तेज

भोपाल । राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर आज से मीजल्स-रुबेला वैक्सीनेशन का विशेष कैचअप राउंड शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत टीकाकरण कवरेज बढ़ाने और मीजल्स-रुबेला (MR) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। भारत सरकार ने 2026 तक मीजल्स और रुबेला के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए MR1 और MR2 टीकों का 95% कवरेज जरूरी है।

17 से 22 मार्च: टीकाकरण जन जागरूकता सप्ताह

टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए 17 से 22 मार्च तक जनजागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें निम्नलिखित गतिविधियां होंगी:
टीकाकरण जागरूकता रैलियां
स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण
टीकाकरण पर जागरूकता शपथ कार्यक्रम
दीवार लेखन एवं हस्ताक्षर अभियान

भोपाल का अनूठा नवाचार: होली पर जलाया गया वैक्सीन रोधी बीमारियों का सांकेतिक दहन

भोपाल के सीएमएचओ कार्यालय द्वारा होली की पूर्व संध्या पर अनोखे अंदाज में टीकाकरण जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम में टीके न लगवाने से होने वाली बीमारियों की प्रतीकात्मक होली जलाकर जागरूकता बढ़ाई गई। इस कार्यक्रम में भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और कई पार्षदों ने भाग लिया।

भारत सरकार ने भोपाल के इस नवाचार की सराहना की

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने इस पहल को अनुकरणीय बताया। सांसद आलोक शर्मा और विधायक भगवानदास सबनानी ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए परिजनों से अपील की कि वे अपने बच्चों को मीजल्स-रुबेला समेत सभी टीके समय पर लगवाएं।

12 गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण जारी

सरकार द्वारा पोलियो, हेपेटाइटिस बी, टीबी, डिप्थीरिया, टिटनेस, निमोनिया, डायरिया, खसरा, रुबेला समेत 12 गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए निशुल्क टीके लगाए जा रहे हैं। ये टीके शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  भोपाल का बयान

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि टीकाकरण के जरिए ही पोलियो जैसी घातक बीमारियों को खत्म किया गया है और अब इसका उपयोग अन्य जानलेवा बीमारियों के उन्मूलन के लिए किया जा रहा है।

Exit mobile version