State

मेरठ हत्याकांड: इश्क में जल्लाद बनी मुस्कान, पति के किए टुकड़े-टुकड़े, मां-बाप ने की फांसी की मांग

Meerut Murder Case: मुस्कान ने नशीली दवा और हथियार खरीदकर की थी हत्या, शव को ड्रम में सीमेंट से किया था सील

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ कुमार सिंह हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर साजिश के तहत सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया, फिर चाकू से हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए।

मुस्कान के माता-पिता ने बेटी के लिए मांगी फांसी

हत्या के बाद, मुस्कान के माता-पिता ने अपनी ही बेटी की करतूत पर शर्मिंदगी जताई है। पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि मुस्कान और साहिल को फांसी दी जानी चाहिए।

कैसे रची गई खौफनाक साजिश?

✔ सौरभ 24 फरवरी को लंदन से घर लौटा था।
✔ 2019 से प्रेम संबंध में रहे मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
✔ 4 मार्च को मुस्कान ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सौरभ को बेहोश किया।
✔ इसके बाद साहिल के साथ मिलकर चाकू से सौरभ की हत्या कर दी।
✔ शरीर के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट और रेत से सील कर दिया।
✔ हत्या के बाद दोनों शिमला घूमने चले गए और 17 मार्च को लौटे।
✔ पुलिस ने घर से शव और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किए।

हत्या से पहले मासूम बच्ची को भेजा बाहर

हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी 6 साल की बेटी को दादी के घर भेज दिया था ताकि कोई शक न हो।

पुलिस का बयान

मेरठ पुलिस के अनुसार, मुस्कान ने पहले से ही नशीली दवा और हत्या के लिए हथियार खरीद रखे थे। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाब न होने पर घर में ही ड्रम में भरकर छिपा दिया।

सौरभ के भाई ने जताया था संदेह

सौरभ के भाई बबलू सिंह ने 18 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।

Related Articles