मेरठ । उत्तरप्रदेश के मेरठ में डेढ़ साल की मासूम बेटी की हत्या के आरोप में इंसाफ मांगने के लिए एक पीड़ित चाचा कमिश्नरी पहुंचे और केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
नौचंदी इलाके के कारोबारी संजय गुप्ता पर इस हत्या का आरोप है। पीड़ित चाचा ने आरोप लगाया कि नौचंदी पुलिस कारोबारी को बचाने की कोशिश कर रही है।
कमिश्नरी चौक पर पुलिसवालों ने पीड़ित चाचा को आग लगाने से रोका और कमिश्नर ऑफिस के गेट पर धरना देने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें उठाकर ले गए। मामले की जांच जारी है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
देखें वीडियो लिंक https://x.com/bstvlive/status/1820349516668662094?t=LdM_0Wneb8j-Tpn0hRxXcA&s=08