भोपाल: जेल में बीमार पड़ा करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, हर मूवमेंट पर कड़ी निगरानी

भोपाल ।  लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाला करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा अब जेल की सख्त जिंदगी में बीमार पड़ गया है। घोटाले में फंसे सौरभ और उसके दो साथी पिछले 31 दिनों से जेल में बंद हैं, जहां उनकी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

जेल में बदली लाइफस्टाइल, बिगड़ी तबीयत
मौज-मस्ती की जिंदगी जीने वाले सौरभ शर्मा की जेल में तबीयत खराब होने लगी है। लग्जरी सुविधाओं से दूर जेल के सख्त नियमों के बीच रहना पड़ा भारी।  प्रशासन उनकी हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखे हुए है।

परिजनों की मुलाकात जारी, काली कमाई का बड़ा खुलासा

सौरभ शर्मा और उसके साथियों से हर हफ्ते दो बार परिजन मिलने आ रहे हैं।  अब तक पूछताछ में करोड़ों की काली कमाई के राज उजागर कर चुके हैं। मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आर्थिक अपराधों की जांच जारी। भोपाल की इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Exit mobile version